HomeFashionमेकअप में सबसे पहले क्या लगाना चाहिए

मेकअप में सबसे पहले क्या लगाना चाहिए

सभी लड़कियों को ज्यादा नहीं तो थोड़ा बहुत मेकअप लगाना पसंद होता है। कुछ लोग केवल चेहरे पर क्रीम-पाउडर से लीपा-पोती करने को ही मेकअप का नाम दे देते है। मेकअप वह है जिसमें सभी कॉस्मेटिक्स का प्रयोग सही तरीके से चेहरे पर किया जाए तथा जिससे आपकी छुपी खूबसूरती बाहर नजर आती है। सामान्य मेकअप जैसे कि लिपस्टिक पाउडर, काजल, बिंदी तो महिलाएं प्रतिदिन इस्तेमाल करती ही हैं। जब किसी खास फंक्शन के लिए तैयार होना होता है, तो बहुत सी महिलाएं बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज़ रहती हैं कि मेकअप में सबसे पहले क्या लगाना चाहिए जिससे की वे और भी सुंदर दिख सकें।

मेकअप में सबसे पहले क्या लगाना चाहिए

हजारों में शायद कोई एक लड़की ऐसी मिल जाएगी जो मेकअप के नाम से चिड़ती हो या उससे दूर भागती हो। मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है। लेकिन मेकअप की स्टेप्स फॉलो किये बिना कुछ भी लगा लेने से वे लोगो के बीच हंसी का पात्र बन जाती है। हम आपको बताएंगे मेकअप लगाने की सारी स्टेप्स

  • मेकअप करने से पहले चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी दूर करना बहुत जरूरी है इसके लिए आप क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें।
  • क्लींजर के बाद टोनर अप्लाई करना जरूरी होता है. इससे स्किन का pH लेवल बैलेंस रहता है।
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले सीरम लगाए। सीरम 3 से 4 बूंदें हाथ पर लें और चेहरे पर टैप करते हुए लगाएं। सीरम को केवल उन एरिया पर लगाएं जहां ऑइल अधिक आता है।
  • मेकअप किट में मॉइश्चराइजर को न भूलें. इससे चेहरे का रूखापन दूर होता है। इस मेकअप में मौजूद केमिकल आपकी स्किन पर डायरेक्टली कोई प्रभाव नहीं डाल पाएंगे।
  • अगर आप कहीं सुबह या दोपहर के वक्‍त कहीं जा रही हैं तो मेकअप में मॉइश्चराइजर के बाद सनस्क्रीन लगाएं। इससे त्वचा वातावरण की गंदगी से बची रहती है।
  • अब प्राइमर लगाए। यह मेकअप को बिगड़ने से रोकता है। इसे केवल चेरे पर उस जगह लगाएं जहां स्किन पोर्स अधिक हों।
  • इसके बाद बारी आती है कंसीलर की। कंसीलर को अच्छी तरह आंखों के नीचे और चेहरे के सभी डार्क स्पॉट एरिया में लगा लें।
  • फॉउण्डेशन स्किन टोन के हिसाब से आता है तो सावधानीपूर्वक अपनी स्किन टोन के हिसाब से फॉउण्डेशन का चुनाव करें।
  • अगर आपका चेहरा ऑयली है तब आप एक अच्छा पाउडर भी लगा सकती हैं। इस प्रॉ़डक्ट से चेहरे का ऑयल कंट्रोल रहता है। आप ऑयल फ्री या फिर ऑयल बेस फेस पाउडर का इस्तेमाल अपनी स्किन टोन के हिसाब से कर सकती हैं।
  • अब चेहरे के मेकअप को फाइनल टच देते हुए आप ब्लश, हाईलाइटर या फिर ब्रोंजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अब बारी है आँखों की इसलिए पहले काजल या आइशैडो को लगाते हुए आइलाइनर लगाएँ और आखिर में मस्कारा से फाइनल टच दे दें।
  • अब लिप लाइनर और फिर लिपस्टिक लगाए। आप चाहे तो लिप ग्लॉस का उपयोग भी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read